जबलपुर: गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख 8 हजार का माल बरामद

जबलपुर: नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के सख्त निर्देश और अभियान के तहत थाना तिलवारा की टीम ने शनिवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने 5 किलो 405 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 1 लाख 8 हजार रुपए बताई जा रही है, बरामद किया है.

तिलवारा थाने के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कैथवास ने बताया कि रात में बिलाबांग स्कूल रोड पर गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में हाथ में सफेद थैला लिए खड़ा मिला. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन तगड़ी घेराबंदी में दबोच लिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम 19 वर्षीय शिवम पटैल निवासी रमनगरा तिलवारा बताया. जब उसके थैले की तलाशी ली गई तो पुलिस दंग रह गई. थैले के अंदर खाकी टेप से लिपटे तीन पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा था. मौके पर जब वजन किया गया तो कुल 5 किलो 405 ग्राम निकला. पुलिस ने तुरंत एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि आरोपी को यह माल किसने सप्लाई किया और आगे कहां पहुंचाया जाना था.

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपी को धर-दबोचने में प्रधान आरक्षक पृथ्वीराज सिंह, जयशंकर चौहान, सतीश शुक्ला और आरक्षक राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement