डीडवाना – कुचामन: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और साइबर अपराधों की रोकथाम पर ठोस रणनीति बनाने के लिए आज डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने की, जिसमें पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बैठक का मुख्य मकसद एक ओर जहां सरदार पटेल की जयंती पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों की योजना तैयार करना था, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस और बैंकों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत करना भी रहा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं और इन्हें रोकने में वित्तीय संस्थानों की भूमिका बेहद अहम है.
बैठक के दौरान बैंक प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए. उन्होंने कहा कि संदिग्ध बैंक खातों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए तात्कालिक रिपोर्टिंग व्यवस्था विकसित की जानी चाहिए. शाखाओं में नकद निकासी पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है और साथ ही पुलिस को रियल टाइम इनपुट साझा करने के लिए हॉटलाइन प्रणाली तैयार की जानी चाहिए. इस पर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस और बैंक आपसी समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई करें तो साइबर अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. बैठक के अंत में यह सहमति बनी कि बैंकों और पुलिस की संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आगामी दिनों में जिलेभर में साइबर जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी. इसमें पुलिस, शिक्षा विभाग और बैंक मिलकर आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. इसके तहत पुलिस मुख्यालय और 14C से प्राप्त सामग्री का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम होंगे, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजार, अस्पताल, कलेक्ट्रेट, नगर पालिकाओं और शैक्षणिक संस्थानों में साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर और फ्लेक्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक विशेष साइबर जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और नेमीचंद खारिया, वृताधिकारी धरम पूनिया, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, देवीलाल, जितेन्द्र सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी प्रेमप्रकाश मौजूद रहे.