भोजपुर : भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान 36 वर्षीय नसरीन खातून उर्फ बेबी के रूप में हुई है, जो शाहिद खान की पत्नी थी.प्रत्यक्षदर्शियों और पड़ोसियों के अनुसार, जब महिला सुबह करीब 10 बजे खाना बना रही थी, उसी दौरान उस पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी गई. महिला चिल्लाते हुए बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसे बाहर नहीं निकलने दिया।
घटना के समय घर में मौजूद ससुराल पक्ष के लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे और किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की.पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर नसरीन के साथ मारपीट की जाती थी और जब कोई बीच-बचाव करता, तो ससुर गालियां देता और रोकता था.घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, क्योंकि वह 90 फीसदी से अधिक झुलस चुकी थी. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
घटनास्थल पर पहुंचे एडीपीओ सदर-1 राज कुमार साह ने बताया कि प्राथमिक जांच में किचन में ही महिला को जलाया जाना प्रतीत होता है.एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने कई अहम सबूत जुटाए हैं.फिलहाल पुलिस ने महिला के ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के बाद मोहल्ले में आक्रोश और मातम का माहौल है.