औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ रही 11 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद विद्यायल में तोड़-फोड़ को लेकर कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बुधवार को दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के बंगरे निवासी 36 वर्षीय उमाकांत वर्मा एवं चकपर (नीमा आज़न) निवासी 27 वर्षीय रोहित राज के रूप में की गई है. दरअसल, 18 अगस्त को छात्रा की अचानक तबियत खराब होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी.
घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों एवं स्वजनों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तोडफोड़ किया जिसमें इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अपने कार्यालय कक्ष में मदनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि गया जिले के डुमरिया थाना के खरदाग गांव निवासी शिवकुमार भुईयां की 11 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी की सोमवार की शाम अचानक तबियत खराब हो गई थी और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
मृतिका के परिजनों, ग्रामीणों और कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उस घटना का विरोध कर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का तोड़-फोड़ करते हुए रोड जाम किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई है. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों द्वारा भी मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, मामले की जांच-पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.