सरकारी सुविधा के नाम पर प्रधान पति की अश्लील हरकत, महिला ने DM से लगाई गुहार

चंदौली : नौगढ़ क्षेत्र के एक गांव में सरकारी सुविधा दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है.पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान पति ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर उससे फोन पर अभद्र और अश्लील बातचीत की.

 

महिला का कहना है कि शुरुआत में प्रधान पति ने उसे विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने और सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने बार-बार फोन कर अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं.परेशान होकर महिला ने पूरी बातचीत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.

 

इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़िता संपूर्ण समाधान दिवस में नौगढ़ तहसील पहुंची.वहां उसने जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर पूरी घटना की जानकारी दी.महिला ने अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए रिकॉर्ड की गई बातचीत भी सौंपी.

 

पीड़िता का कहना है कि एक ओर सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारी संभालने वाले ही महिलाओं का शोषण कर रहे हैं.उसने मांग की है कि आरोपी प्रधान पति पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह के उत्पीड़न का शिकार न हो.

 

जिलाधिकारी और एएसपी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का आदेश दिया है.प्रशासन का कहना है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement