बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में कुर्मी समाज के सामाजिक भवन और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर काला पेंट पोत दिया गया। अब पुलिस ने आरोपी नेतराम साहू (43) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल जर्वे का शाला विकास समिति का अध्यक्ष है।
पुलिस जांच में पता चला कि नेतराम साहू लंबे समय से कुर्मी समाज के प्रति दुर्भावना रखता था। वो समाज के विकास कार्यों से ईर्ष्या करता था। ग्राम जर्वे में स्थित कुर्मी समाज के भवन और वहां स्थापित प्रतिमाओं को विकृत करने का यह कृत्य इसी दुर्भावना का परिणाम था।
इस घटना से कुर्मी समाज में रोष व्याप्त है। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप, संरक्षक विपिन बिहारी वर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह घटना केवल काला पेंट लगाने तक सीमित नहीं है। यह पूरे कुर्मी समाज के सम्मान पर प्रहार है। पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए समाज ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी सजा की मांग की है।
समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया
सरंक्षक विपिन बिहारी वर्मा ने कहा कि ग्रामवासियों के लिए ये प्रतिमाएं और सामाजिक भवन केवल पत्थर की मूर्तियां और एक इमारत नहीं, बल्कि उनके सामाजिक गौरव, एकता और पहचान का प्रतीक हैं।
15 अगस्त को ही ग्रामवासियों ने इन प्रतिमाओं का पूजन-अर्चना कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की थी, लेकिन मात्र दो दिन बाद ही इन्हें काला पेंट लगा देने की वारदात ने पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
इस मामले में थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि, आरोपी पर पहले ही संदेह व्यक्त किया जा चुका था। जिसके बाद उन्हें पूछताछ करने थाना बुलाया गया, जहां उनसे बयान लेने पर झूठ बोलकर उक्त कृत्य नहीं करने की बात बोला और घटना के दिन बाहर रहने की बात कही।
जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन जब पुलिस को उसके खिलाफ पक्का सबूत मिला तो दोबारा उसे पकड़कर पूछताछ की। जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।