जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. कलेक्टर के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अनुभाग कुसमी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार की संयुक्त टीम ने ग्राम कोरंधा स्थित बेन गंगा नदी से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 05 ट्रैक्टरों को जब्त किया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेन गंगा नदी से कुछ ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन कर चोरी-छिपे परिवहन किया जा रहा था. इस पर संज्ञान लेते हुए कुसमी तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी कर ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। यह कार्यवाही एक सुनियोजित योजना के तहत की गई, जिसमें प्रशासन को पहले से ही खनन गतिविधियों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी.
तहसीलदार ने बताया कि जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सौंप दिया गया है. संबंधित धाराओं के तहत इन ट्रैक्टर मालिकों पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन और रेत के अवैध भंडारण पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी.
प्रशासन की इस तत्परता से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यवाही का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह के कड़े कदम उठाए जाएंगे जिससे पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा हो सके.
जिला प्रशासन की अपील,
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध रेत उत्खनन या परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन या पुलिस को दें. आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.