बरेली के शेरगढ़ रोड पर एक अज्ञात वाहन ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
पहली टक्कर मधुकरपुर निवासी 18 वर्षीय अंकित गंगवार की मौत हो गई वह अपने साथी प्रेमपाल के साथ मोटरसाइकिल से पनवाड़िया जा रहा था प्रेमपाल को गंभीर चोटे आई हैं राहगीरों ने दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अंकित की मौत हो गई.
दूसरी टक्कर में मीरगंज क्षेत्र के सिधौली गांव के नेमचंद की जान चली गई वह अपने साले विजेंद्र और रिश्तेदार गंगाराम के साथ मकावा गांव से मवई बाजार जा रहे थे विजेंद्र और गंगाराम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है घटना के बाद से मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.