कपिला पशु आहार ने लॉन्च की प्रीमियम रेंज, जानवरों में बढ़ेगी दूग्ध उत्पादन की क्षमता; नए पैकेट पर दिखाई देंगे अक्षय कुमार

पशुओं के आहार के मामले में कपिला पशु आहार बड़ा नाम है और वह देश में दूग्ध उत्पादन बढ़ाने की मुहिम में हमेशा लगा रहता है. अपने इसी मिशन की वजह से पशु आहार मामले में कपिला पशु आहार देश का नंबर 1 ब्रांड बना हुआ है. कंपनी के निदेशक विशाल शिवहरे ने बताया कि पशुओं की दूध देने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक नई प्रीमियम रेंज लॉन्च की है. साथ ही कपिला पशु आहार के ब्रांड एंबेसेडर अक्षय कुमार के फोटो वाली नई पैकिंग भी लॉन्च कर दी गई है जिसका किसानों एवं पशु पालकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

कामधेनु कैटिल फीड्स के पशु आहार ब्रांड “कपिला पशु आहार” की जयपुर में 25वीं डीलर्स कॉन्फ्रेंस (6 अगस्त) हुई. इस आयोजन में देश के 10 राज्यों से डीलर्स, प्रगतिशील डेयरी और पशुपालकों के साथ कंपनी के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र नाथ शिवहरे, डायरेक्टर विशाल शिवहरे, तरु शिवहरे और तकनीकी विशेषज्ञों ने दुग्ध उत्पादन तथा पशु आहार को लेकर चर्चा की. इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर विशाल शिवहरे ने बताया कि 2023-24 में भारत में 23.6 करोड़ टन दुग्ध उत्पादन हुआ था. वर्तमान में दुग्ध उत्पादन देश की अर्थव्यवस्था में 5 फीसदी योगदान रखता है.

कपिला पशु आहार की मांग लगातार बढ़ रही

दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी और कपिला पशु आहार की बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने बताया कि बाजार में कपिला पशु आहार की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए कंपनी ने पिछले साल 2024 में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 2500 मीट्रिक टन प्रतिदिन कर दी है, और अब साल 2025 में कपिला पशु आहार ने पशुओं की दूध देने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए अपनी नई प्रीमियम रेंज लॉन्च कर दी है. साथ ही कंपनी ने 500 टन प्रतिदिन का सॉल्वेंट प्लान्ट भी शुरू किया है, जिससे पशु आहार के निर्माण में प्रयोग होने वाले रॉ मैटेरियल की गुणवत्ता को मेन्टेन किया जा सके.

इस अवसर पर कपिला पशु आहार के ब्रांड एंबेसेडर अक्षय कुमार के फोटो वाली नई पैकिंग भी लॉन्च की गई, और ये पैकेट किसानों और पशुपालकों को बहुत लुभा रही है. कपिला पशु आहार एक प्रीमियम कैटेगरी का पशु आहार है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक रॉ मैटेरियल से तैयार किया गया है. साथ ही फैट को मैंटेन करने के लिए शुद्ध राइस ब्रान आयल का इस्तेमाल किया गया है जो आपके दुधारू पशुओं के लिए सर्वोच्च खाद्य पदार्थ है. प्रोटीन जानवरों के शरीर में कई कार्यो के लिए बेहद अहम होता है. अपर्याप्त प्रोटीन सेवन के साथ, स्तन ग्रंथि गतिविधि, प्रजनन और प्रतिरक्षा कार्यों सहित अहम अंग और प्रणालियां ठीक से काम नहीं करती हैं. “कपिला पशु आहार” की प्रीमियम कैटेगरी में प्रोटीन शुद्ध प्राकृतिक केक जैसे मस्टर्ड केक, ग्राउंडनट (मूंगफली) केक, सोया केक, इत्यादि से मेंटेन किया जाता है जो कि पूर्ण रूप से प्राकृतिक है.

आहार में एक्स्ट्रा एनर्जी के लिए एक्स्ट्रा ग्रेन भी शामिल

उन्होंने कहा कि कपिला पशु आहार सिर्फ दूध की वृद्धि ही नहीं बल्कि FAT SNF में भी इजाफा करता है, इसके साथ-साथ पशुओं की सभी शारीरिक जरूरतों को भी पूरा करता है. इसमें एक्स्ट्रा एनर्जी के लिए एक्स्ट्रा ग्रेन भी शामिल किया गया है. अधिक दूध देने वाले, गाभिन एवं नए ब्याए पशुओं को फैट खिलाने से उनकी ऊर्जा की कमी को भी कम किया जा सकता है और इससे दूध उत्पादन तथा प्रजनन क्षमता में सुधार लाने में भी खासी मदद मिलती है. फैट को मैंटेन करने के अच्छे और बुरे दोनों तरह के सोर्स होते हैं. कपिला पशु आहार के सभी प्रोडक्ट में शुद्ध राइस ब्रान ऑयल (यह आम आदमी के खाने के लिए उपयुक्त ग्रेड का तेल है) से फैट का मेंटेनेंस होता है जो कि 100% प्योर और नेचुरल है.

“कपिला प्रीमियम केटेगरी” पशु आहार जिसमें कई तरह के मिनरल्स और विटामिन्स का समावेश किया गया है. कामधेनु कैटल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड करीब साढ़े तीन दशक से ज्यादा समय से कपिला पशु आहार का निर्माण कर रही है. कंपनी ने अपने पशु आहार की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया है. कंपनी का शुरू से यह सिद्धांत रहा है कि किसानों एवं पशुपालकों के मेहनत की गाढ़ी कमाई के साथ न्याय हो और उन्हें बहुत ही उच्च गुणवत्ता युक्त कपिला पशु आहार उनके पशुओं को खाने के लिए मिले.

कंपनी अपने देश में फैले विशाल डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर के नेटवर्क के द्वारा यह काम पिछले 35 सालों से सुचारू रूप से करती आ रही है और कामधेनु कैटिल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड अपने किसानों एवं पशुपालकों को यह विश्वास दिलाती है कि वह उचित मूल्य पर हमेशा उच्च गुणवत्ता युक्त कपिला पशु आहार उन्हें उपलब्ध कराती रहेगी. साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार, रवि किशन और रितेश देशमुख जैसे एक्टर्स के ब्रांड एंबेसडर बनने से कपिला पशु आहार की पैठ किसानों एवं पशुपालकों के बीच और ज्यादा बनेगी. कंपनी का मकसद किसानों एवं पशुपालकों को हमेशा उच्च गुणवत्ता युक्त वाला पशु आहार उचित मूल्य में उपलब्ध कराने का है जिससे किसान अपने पशुओं को एक अच्छा पशु आहार हमेशा खिलाते रहे. इस वजह से देश के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी में अपना योगदान दे सकें.

Advertisements
Advertisement