सहारनपुर मुठभेड़: दबनी कब्रिस्तान के पास पांच शातिर गिरफ्तार, बरामद हुए तमंचे-पिस्टल!

सहारनपुर : पुलिस ने दबनी वाला कब्रिस्तान के पास हुई मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. घटना 18-19 अगस्त की रात करीब 2 बजे की है.दर्पण तिराहा, शारदानगर पुल के पास वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी.पहले पक्ष के वादी आवाज ने अन्नु उर्फ अनुराग, अनुभव और उमंग पर आरोप लगाया.

 

उन्होंने उसके भाई आमिर उर्फ आजम को गोली मारकर घायल कर दिया था।दूसरे पक्ष के वादी रामबीर ने पीयूष, शाकिब अहमद, आदित्य खन्ना, हैदर उर्फ लक्की, आसिफ उर्फ साहिल और आमिर उर्फ आजम पर अनुराग पर फायरिंग का आरोप लगाया.दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर दबनी कब्रिस्तान पहुंची. वहां दोनों पक्ष मौजूद थे पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पीयूष, शाकिब अहमद, आसिफ उर्फ साहिल, उमंग उर्फ मौलिक राणा और अनुभव को गिरफ्तार किया.पुलिस ने आरोपियों से एक 32 बोर की पिस्टल, एक 32 बोर का तमंचा और तीन 315 बोर के तमंचे बरामद किए.इनके पास से 32 बोर के दो जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा 315 बोर के तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस भी मिले.पुलिस के मुताबिक ये सभी शातिर अपराधी हैं.आरोपी पीयूष पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

 

Advertisements
Advertisement