बरेली: मंगलवार रात दो जगह पर आग भड़क गई सूचना मिलते ही दोनों जगह पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
बरेली में मंगलवार रात विकास भवन परिसर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई आग की सूचना मिलते ही बिना देर किए फायर ब्रिगेड की टीम विकास भवन पहुंच गई टीम ने इलेक्ट्रॉनिक पैनल की बिजली आपूर्ति बंद कराई इसके बाद अग्निशमन यंत्र से थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से बड़ा नुकसान होने से बच गया.
इससे पहले पुलिस को सूचना थी कि इज्जतनगर स्थित कत्था फैक्टरी में आग लग गई एफएसओ संजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि टीन शेड में पड़े डिब्बों में आग लग गई तब फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक समय पर न पहुंचने से दोनों जगह बड़ा अग्निकांड हो सकता था.