रीवा: परीक्षा में खुलेआम नकल, किताब खोलकर लिखते दिखे छात्र

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में खुलेआम नकल का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से किताब खोलकर लिखते हुए नजर आ रहा हैं. इस वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. छात्रों की देखकर ऐसा लगा रहा है कि मानों कोई परीक्षा नहीं बल्कि खेल चल रहा हो. इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की बात कही है.

पूरा मामला रीवा जिले के चाकघाट इलाके के टीडी कॉलेज का है. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड इस कॉलेज में प्रबंधन ने छात्रों से रुपए लेकर इस तरह से परीक्षा संचालित कराई मानो यह कोई मजाक हो. यहां नकल करने के लिए कोई चिट या फिर स्लीप नहीं बल्कि पूरी किताब ही छात्रों के हाथ में पकड़ा दी गई. वहीं जो छात्र नकल करने में कमजोर थे, उनकी मदद के लिए अलग से छात्र बिठा दिए गए.

नकल करने का वीडियो वायरल

बकायदा छात्र-छात्राएं टेबल में बैठकर किताब से उत्तर लिखते नजर आए. इतना ही नहीं नकल में आने वाली समस्या को, आपस में बातचीत कर समाधान निकालने की भी व्यवस्था यहां थी. इस अंधेरगर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. संचालित परीक्षा की जांच के निर्देश दिए हैं और कार्यवाही का भरोसा दिलाया है.

प्राइवेट कॉलेज के शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल

लोगों का कहना है कि रीवा जिले का चाकघाट नकल के लिए बदनाम है, यहां पर कई प्राइवेट कॉलेज है. जहां पर खुलेआम नकल की जाती है. यहां के पहले भी कई नकल के वीडियो सामने आ चुके हैं. टीडी कॉलेज के वायरल हो रहे वीडियो में छात्र-छात्राएं बहुत ही निश्चिंत होकर आराम से नकल करते हुए पेपर लिखते नजर आ रहे हैं. नकल की इस व्यवस्था ने प्राइवेट कॉलेज के अंदर के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

Advertisements
Advertisement