Uttar Pradesh: युवक ने कमरे में लगाई फांसी, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक दुखद घटना सामने आई है जहां पर होटल व्यवसाई के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई युवक ने दीवार के सुराख में चादर और डोरी के सहारे फांसी लगा ली परिजनों ने जब युवक को फांसी से लटका हुआ देखा तो तुरंत डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र का है जहां पर सुनील यादव उर्फ छोटू अपने घर में राज करीब 11 बजे खाना खाकर कमरे में सोने गया था अगली सुबह दरवाजा ना खुलने पर उसके भाई राजेंद्र यादव ने उसे कमरे के दीवार के सुराग से चादर और डोरी से लटका हुआ पाया परिजनों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची.

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों के अनुसार सुनील कभी-कभी नशा भी करता था युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस के अनुसार युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement