सूरजपुर : छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा तिलसिवां में रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जिले को 211 करोड़ से अधिक की सौगात दी। समारोह में अटल परिसर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया.
कार्यक्रम में विधायक भूलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, वन विकास निगम अध्यक्ष राम सेवक पैकरा सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर एस. जयवर्धन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि रजत जयंती वर्ष छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है.बीते 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.उन्होंने बताया कि आगामी एक वर्ष तक विभागवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जनता को नई योजनाओं से जोड़ा जाएगा.
अटल प्रतिमा का अनावरण और किसानों-युवाओं के लिए सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य उनके विज़न का परिणाम है। सरकार ने उनकी स्मृति में “अटल निर्माण वर्ष” घोषित कर 4000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है.
समारोह में किसान मेला सह जैविक मेला, प्रदर्शनी और प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। किसानों को बीज, सिंचाई पंप और अनुदान राशि वितरित की गई। वहीं पशुपालकों को योजनाओं की जानकारी दी गई.
लोन मेले में बैंकों द्वारा लगभग 24 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया, जिसमें 3400 स्वयं सहायता समूह, 124 किसानों और कई एमएसएमई इकाइयों को आर्थिक सहायता मिली.
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित हुआ, जिसमें निजी कंपनियों ने 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे.इसके अलावा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों और भूमि अधिग्रहण प्रभावितों को भी रोजगार स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए.