उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद में विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित धर्म ध्वजा यात्रा में आज भारी पुलिस प्रशासन देखा गया जनपद के मालवा कस्बे में विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गई यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन समाज को संगठित करना और धार्मिक चेतना को जगाना बताया जा रहा है.
बीते दिनों जनपद में मंदिर मकबरा के विवाद को देखते हुए प्रशासन आज पहले से ही सतर्क मोड पर नजर आया मालवा कस्बे की गलियों में पूरी तरीके से बैरीकटिंग की गई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात नजर आई पिछले कई वर्षों से मलवा कस्बा में द्वारा धर्म ध्वजा यात्रा निकाली जाती है इस बार प्रशासन के सामने यह यात्रा चुनौती पूर्ण मानी जा रही थी.
पिछले दिनों शहर के आबूनगर क्षेत्र के मंदिर मकबरे के विवाद के उपरांत धर्म ध्वजा यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय नजर आया.किसी भी अप्रिय घटना से स्थिति से निपटने के लिए जिले में बीएस 163 की धारा लागू की गई थी अधिकारियों के द्वारा उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए गए थे.
मालवा कस्बे के अधिकारियों के साथ कई थाने के पुलिस बल पुलिस टीम सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद थें खुफिया तंत्र भी नजर आया तैनात सुरक्षा के जवान संवेदनशील गालियों की छतों पर भी पुलिस की तैनाती व ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई इस दौरान धर्म ध्वजा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया.
धर्म ध्वज में हिंदू संगठन के सैकड़ों लोग मौजूद थे धर्म ध्वजा मालवा के मुख्य मार्गो सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के बीच से निकली गई जगह-जगह धर्म ध्वज का प्रसाद वितरण कर लोगों ने किया स्वागत.