GST घटने के बाद कितनी सस्ती होंगी Maruti Alto, Swift, Dzire और WagonR? यहां देखें नई एक्सपेक्टेड प्राइस लिस्ट

इस दीवाली मोदी सरकार कई सामानों पर GST कम करने की योजना बना रही है, जिसमें छोटी कारें भी शामिल हैं. फिलहाल इन कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है. लेकिन अगर इसे घटाकर 18% कर दिया जाता है तो ग्राहकों को सीधा 10% का फायदा मिलेगा. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कार की एक्स-फैक्ट्री कीमत 5 लाख रुपए है, तो 29% टैक्स जोड़ने पर यह 6.45 लाख रुपए की हो जाती है. लेकिन GST घटकर 18% होने पर कीमत केवल 5.90 लाख रुपए रह जाएगी. यानी खरीदार को लगभग 55,000 रुपए की बचत होगी. इसी तरह, 10 लाख रुपए वाली कार पर करीब 1.10 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है.

Maruti Suzuki Alto पर कितना होगा बचत?

  • Maruti Suzuki Alto K10 की मौजूदा शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है. इसमें 29% टैक्स यानी 1.22 लाख रुपए जुड़ते हैं. अगर GST घटकर 18% हो जाए तो टैक्स सिर्फ 80,000 रुपए लगेगा. यानी ग्राहकों को Alto पर करीब 42,000 रुपए तक की बचत मिलेगी.

Maruti Suzuki WagonR

  • WagonR की मौजूदा शुरुआती कीमत 5.78 लाख रुपए है. फिलहाल इस पर करीब 1.67 लाख रुपए टैक्स लगता है. GST कम होने के बाद टैक्स घटकर 1.09 लाख रुपए रह जाएगा. यानी WagonR खरीदने पर लगभग 58,000 रुपए की बचत होगी.

Maruti Suzuki Swift और Dzire की नई कीमत

  • Swift की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है, जिसमें लगभग 1.88 लाख रुपए टैक्स शामिल है. GST कम होने के बाद टैक्स केवल 1.23 लाख रुपए रह जाएगा. यानी Swift पर करीब 65,000 रुपए तक की बचत होगी. Dzire की मौजूदा कीमत 6.83 लाख रुपए है. इस पर करीब 1.98 लाख रुपए टैक्स लगता है. GST घटने के बाद यह टैक्स 1.29 लाख रुपए तक आ सकता है. यानी Dzire ग्राहकों को लगभग 68,000 रुपए सस्ती पड़ेगी.

Maruti Brezza और Ertiga पर फायदा

  • Brezza की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए है. फिलहाल इस पर 2.52 लाख रुपए टैक्स लगता है. GST 18% होने के बाद टैक्स सिर्फ 1.65 लाख रुपए रह जाएगा. यानी ग्राहकों को Brezza पर लगभग 87,000 रुपए का फायदा होगा. वहीं, Ertiga की शुरुआती कीमत 9.11 लाख रुपए है. इस पर अभी 2.64 लाख रुपए टैक्स लगता है. लेकिन नई टैक्स दर के बाद यह 1.73 लाख रुपए हो जाएगा. यानी Ertiga पर करीब 91,000 रुपए की बचत होगी.

ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा

अगर सरकार GST में यह बड़ी कटौती करती है तो मिडिल क्लास परिवारों के लिए कार खरीदना पहले से आसान हो जाएगा. खासकर पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को Alto, WagonR, Swift और Dzire जैसी गाड़ियों पर अच्छी-खासी बचत मिलेगी. वहीं, Brezza और Ertiga जैसे बड़े मॉडल्स पर भी लगभग 90,000 रुपए तक की राहत मिल सकती है.

Advertisements
Advertisement