नारायणपुर में 8 लाख का डॉक्टर-नक्सली समेत 8 ने किया सरेंडर,दंतेवाड़ा में 21 माओवादी आत्मसमर्पित

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार को 8 लाख के इनामी डॉक्टर सुखलाल सहित 8 नक्सली सरेंडर किया है। जिसमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। इसके अलावा दंतेवाड़ा में भी 21 माओवादियों ने सरेंडर किया है। 21 में से 13 नक्सलियों पर कुल 25 लाख 50 हजार का इनाम घोषित था।

नारायणपुर में आत्मसमर्पण करने वाले आठ नक्सलियों पर कुल 30 लाख का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में प्रमुख रूप से इंद्रावती एरिया कमेटी और कुतुल एरिया में DVCM और नक्सलियों का डॉक्टर टीम कमांडर सुखलाल और कंपनी नंबर-1 का सदस्य हिमांशु शामिल है। दोनों लंबे समय से अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में एक्टिव थे।

नारायणपुर में सरेंडर नक्सलियों को दिया गया 50-50 हजार

समर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। सभी को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया है। एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने कहा कि यह आत्मसमर्पण अबूझमाड़ में सक्रिय नक्सलियों के बीच बड़ा संदेश देगा और आने वाले दिनों में और भी माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे।

दंतेवाड़ा 21 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू और पूना मारगेम अभियान के तहत 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें 8 लाख का इनामी नक्सली कंपनी 1 सदस्य केये उर्फ केशा लेकाम भी शामिल है।

आत्मसमर्पित 21 माओवादी कैडर

  • मंगली कोवासी (2 लाख) – प्लाटून 24 सदस्य, कोड़ोपाल, दंतेवाड़ा
  • बुधराम कोवासी (2 लाख) – प्लाटून 09 सदस्य, गोंडेबट्टूम, बीजापुर
  • सन्नू कुंजाम (2 लाख) – DAKMS अध्यक्ष, कुटरेम, दंतेवाड़ा
  • देवे मड़काम (2 लाख) – DAKMS अध्यक्ष, नीलावाया, दंतेवाड़ा
  • छोटू उर्फ बुधराम बेरता (2 लाख) – मिलिशिया कमांडर, पीड़ियाकोट, नारायणपुर
  • भीमसन हेमला (2 लाख) – मिलिशिया कमांडर, दोरगुड़ा, बीजापुर
  • सोमे उर्फ जमली कुहड़ाम (1 लाख) – कम्युनिकेशन टीम, दरभा, बस्तर
  • लक्ष्मण उर्फ राजू कर्मा (1 लाख) – टेलर टीम सदस्य, रेखावाया, नारायणपुर
  • कमली मिडियाम (1 लाख) – LOS सदस्य, गुमियापाल, दंतेवाड़ा
  • हिड़मे उर्फ विज्जो ओयाम (1 लाख) – LOS सदस्य, आउटपल्ली, बीजापुर
  • मंगडू उर्फ विनोद लेकाम (1 लाख) – गार्ड, परतापुर, नारायणपुर
  • पोज्जे मड़काम (50 हजार) – CNM सदस्य, नीलावाया, दंतेवाड़ा

अन्य सक्रिय माओवादी

  • देवा मंडावी – मिलिशिया सेक्शन कमांडर, नीलावाया
  • मनीराम पोड़ियाम – मिलिशिया सदस्य, रेखावाया
  • हिड़मा कुहड़ाम – कृषि शाखा, रेखावाया
  • सुकड़ा उर्फ मोतीलाल कुहड़ाम – डॉक्टर टीम कमांडर
Advertisements
Advertisement