Bihar: नाथनगर के छिट राघोपुर गांव में भीषण आग, कई घर जलकर राख, मवेशी भी जिंदा जले

नाथनगर: नाथनगर प्रखंड के गोसाईदासपुर पंचायत स्थित छिट राघोपुर गांव में मंगलवार को भीषण अगलगी की घटना सामने आई.अचानक लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को घरों से सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला. इस अगलगी में दर्जनों घर जलकर पूरी तरह राख हो गए और कई परिवार बेघर हो गए.

स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था.घटना में लक्ष्मण मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, नारायण मंडल, लूटन मंडल, दर्शन मंडल, अनिल मंडल और मुनीलाल मंडल के घर पूरी तरह खाक हो गए.

ग्रामीणों के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि लोग बर्तन, कपड़े, नगदी और किताबें तक नहीं निकाल पाए. कई घरों में बंधी बकरियाँ भी जिंदा जल गईं.आग बुझाने के दौरान एक युवक का हाथ झुलस गया, जिसे प्राथमिक इलाज दिया गया.घटना के कारणों को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. कुछ लोग शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार मान रहे हैं, तो कुछ चूल्हे से आग लगने की आशंका जता रहे हैं. पूरे गांव में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से त्वरित राहत व मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement