जमुई: झाझा के न्यू कॉलोनी में मंगलवार को फूड प्वाइजनिंग की एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार होकर बेहोश हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार ने दोपहर के खाने में चिकन का सेवन किया.मिली जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश (32) दोपहर करीब 3 बजे झाझा बस स्टैंड से चिकन खरीदकर लाए थे। घर पर पकाकर चिकन खाने के कुछ ही देर बाद ओम प्रकाश, उनकी पत्नी पूजा कुमारी (25), सास सीमा देवी (45) और तीन साल की बेटी सिमरन कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे सभी बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि वे करीब सात घंटे तक अचेत अवस्था में रहे.
होश आने के बाद ओम प्रकाश ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सभी को पड़ोसियों की मदद से झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया.इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि संभवतः पकाए गए भोजन में किसी जहरीले जीव-जंतु के गिरने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने बरसात के मौसम में खाना पकाने के बाद उसे ढककर रखने की सलाह दी, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. डॉक्टर ने विशेष रूप से चेताया कि इस मौसम में छिपकलियों जैसे जीव अक्सर किचन में आ जाते हैं, जो खाने में मिलकर जानलेवा साबित हो सकते हैं.
फिलहाल अस्पताल में भर्ती सभी चारों मरीज खतरे से बाहर हैं, लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बरसात के मौसम में भोजन को सुरक्षित रखने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है.