इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र पर बुधवार को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. यह न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा भी है. प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके. इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात कई पुलिसकर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और आमजन को भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का संदेश दिया.
शिविर में जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र की चिकित्सक टीम मौजूद रही, जिन्होंने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया. पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने के लिए बेहद जरूरी हैं.