सीधी: बिजली लाइन में अचानक करंट दौड़ने से कर्मचारी की मौत, दो अन्य घायल

सीधी: जिले में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ. चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखर में बिजली सुधार कार्य के दौरान आउटसोर्स कर्मचारी लेखराज पटेल की मौत हो गई. दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए. घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. लेखराज पटेल गांव में खराब बिजली के तार की मरम्मत कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी सुखेंद्र पटेल के अनुसार, काम के दौरान बिजली लाइन बंद थी. अचानक लाइन में करंट आ गया. लेखराज इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घायल कर्मचारियों को पहले चुरहट अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. चुरहट के एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

मृतक लेखराज पटेल अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनकी मांग है कि जांच कर यह पता लगाया जाए कि बंद लाइन में करंट कैसे आया.

Advertisements
Advertisement