बहराइच: ससुरालियों की प्रताड़ना से आहत युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में कोहराम

उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पर बाग में फांसी के फंदे पर लटका हुआ एक युवक का शव मिला है. जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई है, मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और वैदिक कार्यवाही पूरी की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर ग्राम पंचायत के पुसूपुरवा गांव निवासी लवकुश पुत्र फौजदार उम्र करीब 23 वर्ष का शव गांव के पास बाग में फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला.

जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और विधिक कार्यवाही पूरी की. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया. मृतक के पिता फौजदार का आरोप है कि लवकुश की पत्नी रक्षाबंधन में राखी बांधने मायके गई थी. जिन्हें लाने मंगलवार को अपनी ससुराल सबलापुर गया हुआ था.

आरोप है कि जहां मृतक के ससुरालियों ने मारपीट कर बिना लड़की को भेजे भगा दिया. जिससे आहत होकर युवक ने मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या ली है. थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement