अयोध्या में बन रहा गोल्डन कार्ड, 5 लाख तक होगा फ्री इलाज! 4 सितंबर तक है सुनहरा मौका

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत अयोध्या में गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्ड के जरिए प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. यह अभियान 19 अगस्त से 4 सितंबर तक चल रहा है. जिले के हर ग्राम पंचायत भवन और सचिवालय पर कैंप लगाकर लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं. पंचायत सहायकों की मदद से पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा.

बुजुर्गों की होगी मोतियाबिंद जांच

अभियान के दौरान सिर्फ कार्ड ही नहीं बनाए जाएंगे, बल्कि बुजुर्गों की आंखों की जांच भी की जाएगी. मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर उनका निशुल्क ऑपरेशन और चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

सीएमओ डॉ. सुशील बनियान ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को आधार कार्ड और राशन कार्ड की प्रति साथ लानी होगी. अभी तक जिले में लगभग 72% पात्र कार्ड धारक गोल्डन कार्ड प्राप्त कर चुके हैं.

किन्हें मिलेगा गोल्डन कार्ड का लाभ?

यह योजना मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लाभ देती है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूमिहीन, निराश्रित और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को भी गोल्डन कार्ड बनवाने का अधिकार है.

4 सितंबर से पहले जरूर बनवाएं कार्ड

जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को योजना से जोड़ रही है. अधिकारियों ने अपील की है कि जिनके पास अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं है, वे 4 सितंबर से पहले अपना कार्ड जरूर बनवा लें. ताकि मुफ्त इलाज और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

Advertisements
Advertisement