गोंडा में खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन: 5 हजार मीट्रिक टन उपलब्ध, दो दिन में 2000 टन और पहुंचेगी

गोंडा: खरीफ सीजन के बीच जिले में यूरिया खाद को लेकर किसानों की परेशानी लगातार बनी हुई है. साधन सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें सुबह से ही लगनी शुरू हो जाती हैं. हालांकि प्रशासन का दावा है कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है और जल्द ही अतिरिक्त आपूर्ति भी की जाएगी.

फिलहाल जिले में 5000 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है, जिसे विभिन्न साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है. मेहनौन साधन सहकारी समिति पर 500 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध है, लेकिन यहां सुबह से ही दोगुनी संख्या में किसान लाइन लगाए खड़े हैं. वहीं, छपिया ब्लॉक के बीरापुर समिति में 300 से अधिक बोरी यूरिया की आपूर्ति की गई, जिसमें अब तक 200 से अधिक किसानों को खाद मिल चुकी है.

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति यह है कि किसान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक समितियों पर लाइन में खड़े रहते हैं. भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्थित वितरण के लिए प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती की है.

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए खाद वितरण की सतत निगरानी की जा रही है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य रखें.

राहत की बात यह है कि 21 और 22 अगस्त को 2000 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया खाद की आपूर्ति जिले में की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि इससे उपलब्धता और बढ़ जाएगी और किसी भी किसान को खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

 

 

 

Advertisements
Advertisement