ब्यावर: जिले के खोडमल गांव की दो होनहार बेटियों ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गांव, परिवार और जिले का नाम रौशन किया है. हाल ही में जीडी स्कूल बिजोरावास, बहरोड़ में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय वेस्ट ज़ोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में खोडमल निवासी सेवानिवृत्त थानेदार गोकुल सिंह जी की पोतियों, फौजी सुरेंद्र सिंह व हेमलता देवी की बेटियों — दीपाली और भूमि — ने अपने दमदार खेल से सबका दिल जीत लिया.
प्रतियोगिता में दीपाली ने रजत (सिल्वर) पदक हासिल किया, जबकि भूमि ने कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीतकर प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. यह दोनों बहनों का लगातार दूसरा पदक है, जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है.
खास बात यह रही कि दीपाली ने अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. यह प्रतियोगिता आगामी 9 सितंबर से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के काकरेला गांव (तहसील कनीना) में आयोजित की जाएगी.
भूमि इस समय आर्मी पब्लिक स्कूल, जयपुर में कक्षा 9वीं की छात्रा है, वहीं दीपाली अल्फा इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है. गांव के लोगों और परिजनों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है. स्थानीय ग्रामीणों ने बेटियों की उपलब्धि को गांव के लिए गर्व का क्षण बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.