डूंगरपुर: आसपुर में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत: विधायक उमेश डामोर ने प्रोजेक्टर और लैपटॉप वितरण का किया शुभारंभ

डूंगरपुर: जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश डामोर ने ग्राम पंचायत पारडाथूर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विधायक मद से प्रदत्त प्रोजेक्टर व लैपटॉप का शुभारंभ अपने करकमलों से किया. इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में समारोह आयोजित किए गए जिनमें ग्रामीणों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.


विधायक डामोर विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए. ग्राम पंचायत पारडाथुर में विधायक उमेश डामोर ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर उनकी स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

इस अवसर पर ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवनों की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए उनकी शीघ्र मरम्मत कराने की मांग रखी. साथ ही जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी भवन ही नहीं हैं, वहां नवीन भवन स्वीकृत करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा. विधायक ने लोगों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया. समारोह में विधायक का स्वागत ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ किया. अतिथियों का तिलक लगाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं भी विधायक के समक्ष रखीं जिनके समाधान हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है : विधायक उमेश डामोर

अपने संबोधन में विधायक डामोर ने कहा कि “आज के समय में हर क्षेत्र में शिक्षा अनिवार्य है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा और अंधकारमय है.  आधुनिक शिक्षा और डिजिटल युग में बच्चों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है, बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से विधायक मद से प्रोजेक्टर और लैपटॉप उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे डिजिटल युग की पढ़ाई से लाभान्वित हो सकें.”

समारोह में पिपलाहेण मंडल अध्यक्ष गणेश ननोमा, पारडा थुर वीसीसी प्रभारी भीमराज ननोमा, संजय ननोमा, दिलीप ननोमा, भावेश पाटीदार, अनिल ननोमा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का कार्य पिछले 75 वर्षों में पहली बार देखने को मिला है. आसपुर क्षेत्र में शिक्षा का यह डिजिटल अभियान आने वाली पीढ़ी को नई दिशा देगा और गांव-गांव में ज्ञान की रोशनी फैलाएगा.

Advertisements
Advertisement