गोण्डा: किसान दिवस पर हुई समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए समयबद्ध समाधान के निर्देश

गोण्डा: किसान दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रगतिशील किसानों के साथ कृषि, सिंचाई, पशुपालन, विद्युत, राजस्व, खाद्य एवं रसद, बैंकिंग, उद्यान, नहर विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान किसानों ने खाद, बीज, सिंचाई, फसल बीमा एवं पशुपालन से जुड़ी समस्याएं रखीं. जिलाधिकारी ने इन पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रों पर अनुदान, सोलर पंप योजना जैसी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.

कृषि विभाग को तकनीकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने व नई कृषि तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए. वहीं विद्युत विभाग को कृषि कार्यों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और किसानों की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के लिए कहा गया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपील की कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दें और गांव-गांव जाकर योजनाओं की जानकारी दें, जिससे जनपद के किसान आत्मनिर्भर और उन्नत बन सकें.

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एक्सईएन विद्युत राधेश्याम भास्कर, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement