सूरजपुर: प्रदेश में बढ़ती महंगाई, अपराध, किसानों के लिए खाद-यूरिया की भारी किल्लत और जर्जर सड़कों पर गुस्से से उबल रही युवा कांग्रेस ने बुधवार को मुख्यमंत्री के सूरजपुर प्रवास पर काला झंडा दिखाने का ऐलान किया था. लेकिन कार्यक्रम से पहले ही प्रशासन हरकत में आ गया और सूरजपुर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस नरेंद्र कुमार यादव को सुबह से नजरबंद कर दिया.
नजरबंदी के बाद नरेंद्र यादव ने सरकार पर सीधा वार करते हुए कहा कि विष्णुदेव सरकार जनता की आवाज से डरती है, इसलिए पुलिस को ढाल बनाती है. छत्तीसगढ़ का किसान खाद-यूरिया के लिए दर-दर भटक रहा है, सड़कें मौत का जाल बन चुकी हैं. अपराध चरम पर हैं. इन हालातों के बावजूद सरकार जश्न में मशगूल है. “हम चुप नहीं बैठेंगे,” उन्होंने कहा.
ना डरे हैं, ना डरेंगे, आंदोलन जारी रहेगा
नरेंद्र यादव ने साफ कहा कि लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण विरोध का रास्ता चुना गया था, लेकिन सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की है. उन्होंने कहा– हमें रोकने की कितनी भी कोशिश हो, किसान और जनता के हक की आवाज बुलंद करते रहेंगे. ना डरे हैं, ना डरेंगे.
युवा कांग्रेस का ऐलान, विरोध और तेज होगा
युवा कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विरोध और भी उग्र और व्यापक होगा. युवा कांग्रेस के मुताबिक, खाद-यूरिया की कमी से किसान बेहाल हैं. सड़कें हादसों का जाल बन चुकी हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसके बावजूद सरकार चुप्पी साधे बैठी है. जनता अब चुप नहीं बैठेगी और नेताओं को जवाब देना होगा. सिर्फ भाषण नहीं, समाधान चाहिए.