झुंझुनूं से उठी स्मार्ट मीटर विरोध की चिंगारी, बंद से थमी शहर की रफ़्तार

झुंझुनूं: स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ शेखावाटी क्षेत्र से शुरू हुआ विरोध बुधवार को झुंझुनूं बंद में बदल गया. स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले भर में बाजार पूरी तरह बंद रहे. चिड़ावा, पिलानी, खेतड़ी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी और मंडावा जैसे कस्बों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा.

बस स्टैंड और मुख्य बाजारों में भीड़ नहीं दिखी, केवल मेडिकल, दूध और सब्जी जैसी सेवाएं ही खुली रहीं. व्यापारी संगठनों ने इस आंदोलन को आमजन की लड़ाई बताते हुए समर्थन दिया. संघर्ष समिति का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं.

पहले से बिजली कटौती की समस्या है, ऊपर से प्रीपेड सिस्टम और महंगे बिलों ने परेशानी बढ़ा दी.  बंद का असर शिक्षा पर भी पड़ा, निजी स्कूलों ने पहले ही छुट्टी घोषित कर दी थी.  सुबह न तो छात्र स्कूल पहुंचे और न ही शिक्षक. निजी बस ऑपरेटरों ने भी बसें खड़ी रखीं, जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. झुंझुनूं कोर्ट में बार यूनियन ने कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को समर्थन दिया. वकीलों ने अदालत परिसर में नारेबाजी की.

Advertisements
Advertisement