झुंझुनूं: जिले की रीको कॉलोनी में 36 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जयवीर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 10 महीनों से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था.
अक्टूबर 2024 में रीको कॉलोनी स्थित एक कमरे में महिला का अर्धनग्न शव मिला था. जांच में सामने आया कि शराब पार्टी के दौरान आरोपी जयवीर ने महिला से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन महिला के इंकार करने पर उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों में दबिश देती रहीं. फरारी के दौरान जयवीर कभी क्रेन ऑपरेटर तो कभी मजदूर बनकर पहचान छुपाता रहा. यहां तक कि उसने नाम भी बदल डाले. लेकिन पुलिस ने लगातार पीछा नहीं छोड़ा. आखिरकार मंडा रीको एरिया में एक चाय की थड़ी पर वह बर्तन धोते मिला, जहां से उसे दबोच लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.