धौलपुर: जिले में अवैध बजरी परिवहन पर सख्त शिकंजा कसते हुए धौलपुर पुलिस ने नीले ड्रम की आड़ में चल रही बजरी तस्करी का पर्दाफाश किया. डीएसटी प्रभारी प्रेम सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रक जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किए हैं. तस्कर ट्रकों में बजरी भरकर उसके ऊपर नीले ड्रम रखकर ले जा रहे थे, ताकि बजरी की तस्करी छुपाई जा सके.
जांच में यह खुलासा होते ही मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान में नीले ड्रम की घटना भी खूब वायरल हुआ. अब नीले ड्रम की आड़ में अवैध बजरी का धौलपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.
गौरतलब है कि चंबल नदी से बजरी निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध है. घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने के बावजूद तस्कर ट्रकों से अवैध बजरी निकालकर मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश की ओर सप्लाई कर रहे थे. धौलपुर एसपी विकास सागवान के निर्देशन और अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.