रीवा: रेवांचल बस स्टैंड पर महिला से छेड़छाड़, यात्री दहशत में

रीवा: रेवांचल बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला यात्री ने सुलभ कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए. अमरपाटन जाने के लिए बस का इंतजार कर रही यह महिला जब शौचालय गई, तो उसकी उम्मीदों के विपरीत, एक सुरक्षित जगह उसकी हिम्मत और सम्मान के लिए खतरा बन गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुलभ कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी ने बाथरूम के अंदर उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और जबरदस्ती करने की कोशिश की.

यह एक बेहद शर्मनाक और घिनौनी हरकत थी, जिसने महिला को दहशत में डाल दिया. लेकिन महिला ने हार नहीं मानी. अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए उसने पूरी हिम्मत से चीखना शुरू किया. उसकी चीखें सुनते ही आस-पास मौजूद यात्री तुरंत उस तरफ भागे. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

इस घिनौनी वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी तुरंत हरकत में आए. उन्होंने मीडिया को बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और वह सुलभ कॉम्प्लेक्स में ही काम करता था. पुलिस ने उसके खिलाफ़ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. एक ऐसा स्थान, जहां यात्रियों को आराम और सुविधा मिलनी चाहिए, वहीं पर एक महिला को इस तरह की भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा.

Advertisements
Advertisement