करौली: रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी जन समस्याएं, मौके पर दिए निस्तारण के निर्देश…आवारा गोवंश बना मुख्य मुद्दा

करौली: ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने रात्रि चौपाल आयोजित कर जन समस्याएं सुनी, कलेक्टर की जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 29 परिवाद आए, कलेक्टर ने अधिकारियों को मौके पर ही समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए.  जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर होकर तय समय सीमा में निस्तारण करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को बिजली पानी स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े. आईटी केंद्र पर आयोजित रात्रि चौपाल में हिंडौन गुड़ाचंद्र जी सड़क मार्ग पर जल भराव की समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत करवाया जिस पर कलेक्टर ने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए.

इसी प्रकार बैरवा बस्ती में पेयजल समस्या का निस्तारण करने के संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, ग्रामीणों ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल शेरपुर में विज्ञान संकाय खुलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिस पर कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक अधिकारी शिवकेश मीणा को इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए.  बेसहारा गोवंश की समस्या के संबंध में लोगों ने कलेक्टर को अवगत करवाया जिस पर कलेक्टर ने पशुपालन विभाग एवं ग्राम पंचायत को सामंजस्य से कार्य कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए.

रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि विशन समंद बांध से जुड़ी नहरों की सफाई कई वर्षों से नहीं हुई है. जिसके कारण नहरे जगह-जगह अवरुद्ध हो गई हैं, ऐसे में किसानों के खेतों में पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन आज तक नहरों की सफाई नहीं हुई, कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को नहरो की सफाई करवाने के निर्देश दिए.

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में हजारों की तादाद में घूम रहे आवारा गोवंश से बर्बाद हो रही फसलों से निजात की मांग की गई.  जिस पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगासहाय मीणा ने कहा कि इसमें आमजन भी सहभागिता निभाते हुए एक-एक गाय अगर अपने घरों में बांध ले तो भी समस्या का कुछ हद तक समाधान हो सकता है.  साथ ही उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के चिकित्सालय में अब ऐसा सीमन उपलब्ध है जिसके गर्भधारण के बाद बछड़ी का ही जन्म होगा उन्होंने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी विभाग के द्वारा नंदी शाला खोलने का प्रोजेक्ट है. जिसमें उपलब्ध 5 बीघा भूमि पर एक करोड़ रुपए का अनुदान देय है.

इससे पूर्व एडीएम हेमराज परिडवाल ने विद्युत निगम के संबंध में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रूपसिंह गुर्जर की सराहना की, एडीएम ने कहा कि विद्युत निगम के संबंध में कोई भी परिवाद प्राप्त नहीं हुआ है.

Advertisements
Advertisement