प्रतापगढ़: जिले में पुलिस ने स्टंटबाजी और गैंग बनाने वालों के खिलाफ ‘ऑपरेशन पंजा’ चलाया है. जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में यह अभियान 19 अगस्त से शुरू किया गया.
पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट कर रहे हैं. ये लोग ‘007, 009, आरबीएस, 786, टाइगर ग्रुप, गैंगलैंड, बिच्छु, सरकार’ नाम से गैंग बना रहे थे. सोशल मीडिया पर हथियारों और स्टंट के वीडियो वायरल कर रहे थे. साइबर सेल इन गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
अभियान में पुलिस ने 44 पावर और स्पोर्ट्स बाइक जब्त की हैं. 24 लोगों को धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने युवाओं से रील्स और वीडियो के लिए खतरनाक स्टंट न करने की अपील की है. साथ ही हथियारों के साथ फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड न करने को कहा है.
स्टंटबाजी और अवैध गतिविधियों की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर 8764535201 जारी किया गया है.