हरदोई: हरदोई में कटियारी क्षेत्र के विकास खण्ड हरपालपुर का गांव नाऊपुरवा व दयालपुर नदियों से घिरा हुआ है ओर थोड़ा सा बाढ़ का पानी किसनो और बच्चों के लिए मुसीबत बन जाता है, जानकारी के अनुसार विकास खंण्ड हरपालपुर के गांव नाऊपुरवा व दयालपुर के बीच में कच्ची पाइप वाली पुलिया बनी है, ओर इसी पुलिया से किसान दोनों गांव में खेती-बाड़ी का काम देखते हैं और स्कूली बच्चे इसी पुलिया से निकलकर सरकारी विद्यालय व निजी विद्यालय में पहुंचते हैं. लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही से कई वर्षों से अन्नदाता और बच्चों को आश्वासन दिया जाता है कि पुलिया का निर्माण कार्य करा दिया जाएगा.
कई बार बच्चों के सोशल मीडिया पर वीडिओ भी वायरल हुए,जिनमें दिखाया गया कि बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर थे,अभिभावकों का कहना है कि रोजाना हम लोगों को भी बच्चों को भेजना पड़ता है अगर हम लोग विद्यालय में बच्चों को नहीं भेजेंगे तो उनकी पढ़ाई बंद हो जाएगी और वो बच्चे घर में बैठ जाएंगे. बच्चों के माता-पिता ने बताया है कि कई बार यहां पर जिला प्रशासन की टीम आई और बाढ़ स्थल का निरीक्षण करके पुलिया बनवाने के लिए आश्वासन देकर अधिकारी चले गए, लेकिन किसानों और बच्चों के बारे में जिला प्रशासन ने नहीं सोचा कई वर्षों से इसी प्रकार से आने-जाने के लिए मजबूर हैं.