महाराष्ट्र के चुनावी आंकड़ों पर CSDS की बढ़ेंगी मुश्किलें? कारण बताओ नोटिस जारी करेगी ICSSR

सेंटर फोर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (CSDS) ने बीते दिनों महाराष्ट्र के चुनावी आंकड़े पेश किए थे. लोकनीति-सीएसडीएस के को-डायरेक्टर संजय कुमार ने महाराष्ट्र के आंकड़े दिखाते हुए एक पोस्ट किया था. इसके दो दिन बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट किया और माफी गलत आंकड़ों के लिए माफी मांगी थी. अब इस मामले में सीएसडीएस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हेरफेर वाले चुनावी आंकड़े जारी करके अनुदान नियमों के उल्लंघन के संबंध में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) सीएसडीएस को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी.

आईसीएसएसआर ने कहा है कि उसने सीएसडीएस द्वारा आंकड़ों के कथित हेरफेर और चुनाव आयोग की शुचिता को कमजोर करने के लिए एक विमर्श गढ़ने की कोशिश का संज्ञान लिया है. हमारे संज्ञान में आया है कि परिषद द्वारा वित्तपोषित सीएसडीएस में एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ने सार्वजनिक बयान दिया था. जिसे बाद में उन्हें वापस लिया.

परिषद ने आगे कहा कि बयान में महाराष्ट्र में चुनावों के संबंध में आंकड़ों के विश्लेषण में गड़बड़ी का जिक्र किया गया था. ये आईसीएसएसआर के अनुदान नियमों का घोर उल्लंघन है. परिषद सीएसडीएस को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी. बता दें कि चुनाव विश्लेषक और सीएसडीएस के प्रोफेसर संजय कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में पिछले साल के महाराष्ट्र चुनावों से संबंधित दो विधानसभा सीटों के मतदाता आंकड़े शेयर किए थे.

संजय कुमार ने क्या दावा किया था?

इसके बाद उन्होंने उस पोस्ट को मंगलवार को डिलीट किया. उन्होंने गलत आंकड़े दिखाने के लिए माफी मांगी. इससे पहले संजय कुमार ने दावा किया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 2 सीटों पर मतदाताओं की संख्या में 2024 के आम चुनावों की तुलना में उल्लेखनीय कमी आई है. दोनों चुनाव करीब 6 महीने के अंतराल पर हुए थे.

संजय कुमार की ओर से माफी मांगने के बादबीजेपी ने उन्हें घेरा था. तेलंगाना बीजेपी के कोषाध्यक्ष शांति कुमार ने एक पोस्ट में लिखा, मिलिए CSDS के संजय कुमार से. फर्जी खबरें फैलाते हैं. कांग्रेस को चुनाव अधिकारियों पर हमला करने का हथियार दे दिया. अब चुपचाप माफी मांगकर निकल जाना चाहते हैं लेकिन माफी मांगने से नुकसान की भरपाई नहीं होगी!

Advertisements
Advertisement