एलायंस एअर की फ्लाइट में आई तकनीकी खामी, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली एलायंस एअर की फ्लाइट संख्या 9I756 में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. एहतियाती उपाय और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. एलायंस एअर का कहना है किसभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और जरूरी व्यवस्थाएं की गईं. समस्या के कारण का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच चल रही है.

अधिकारियों ने बताया कि गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हुई एलायंस एअर की फ्लाइट बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से पूर्ण आपात स्थिति में वापस लौट आई. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. उन्हें जरूरी मदद दी गई है.

तकनीकी खामी की वजह से गुवाहाटी-कोलकाता फ्लाइट को वापस उतारने का फैसला किए जाने के बाद दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई. सूत्रों का कहना है कि विमान ने दोपहर 1 बजकर 9 मिनट पर गुवाहाटी से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी. विमान दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतर गया.दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर इमरजेंसी की घोषणा वापस ली गई. इस घटना की वजह से एयरपोर्ट के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

डीजीसीए में कर्मचारियों के मामले में समिति का बड़ा दावा

उधर, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में कर्मचारियों के मामले में संसद की एक स्थायी समिति ने बड़ा दावा किया. समिति ने बुधवार को कहा कि डीजीसीए में कर्मचारियों की किल्लत विमानन सुरक्षा प्रणाली की अखंडता के लिए अस्तित्वगत खतरा है. नियामक को प्रशासनिक एवं आर्थिक स्वायत्तता मिलनी चाहिए. डीजीसीए के 1 हजार 63 स्वीकृत पदों में से करीब 50 फीसदी पद खाली हैं.

समिति का कहना है कि कर्मचारियों की ये कमी महज प्रशासनिक समस्या नहीं बल्कि विमानन सुरक्षा निगरानी सिस्टम के लिए भी गंभीर खतरा है. समिति ने सुरक्षा खामियों को दूर करने, गंभीर मामलों में कठोर कार्रवाई और सभी एयरपोर्ट पर क्षमता विस्तार योजना को विमानन कंपनियों के बेड़े विस्तार के अनुरूप लाने की सिफारिश की है.

Advertisements
Advertisement