छिंदवाड़ा में कांग्रेस का किसान बचाओ आंदोलन, बीजेपी पर बोला हमला, कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को दिया ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने आज किसान बचाओ आंदोलन आयोजित किया. जिला कांग्रेस द्वारा स्थानीय जेल बगीचे में विशाल आम सभा की गई. इसके बाद हजारों कार्यकर्ताओं ने लगभग 40 मिनट तक कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए कलेक्टर के ज्ञापन लेने ना आने पर आक्रोश में कुत्ते को ज्ञापन सौंप दिया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के बीच कई बार तीखी बहस और नोकझोंक भी देखी गई.

जिले सहित प्रदेश में यूरिया के लिए किसानों द्वारा लगातार हो रहे प्रदर्शनों और अन्य मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा आज छिंदवाड़ा में विशाल किसान बचाओ आंदोलन का आयोजन किया गया था. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता जेल बगीचे में एकत्रित हुए थे. सभा समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां एडीएम और एएसपी ने उनसे ज्ञापन लेने का प्रयास किया लेकिन कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे.

छावनी में तब्दील कलेक्ट्रेट

इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की जाती रही. साथ ही बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास भी किया गया. करीब 40 मिनट तक जब कलेक्टर मौके पर नहीं आए तो कांग्रेस नेताओं द्वारा वहां पर एक कुत्ते को अपना ज्ञापन देकर रोष जताया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था और कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले सभी रास्तों को पहले से ही सील कर दिया गया था.

किसान खेत में रो रहा: जीतू पटवारी

जेल बगीचे में आयोजित आमसभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आम सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान में किसान खेत में रो रहा है. प्रदेश का मुख्यमंत्री सो रहा है. युवा खाद लेने के लिए लाइन में लगे हैं और सरकार हैडलाइन में लगी है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार पर्याप्त यूरिया खाद होने की बात कह रहा है. अगर ऐसा है तो किसान रात से सुबह तक लाइन में क्यों लग रहा है.

भूमाफिया से घिरे हैं सांसद

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के सांसद लगातार भूमाफियाओं से घिरे हुए हैं. अगर उनकी सांसद निधि की जांच भी की जाए तो 50 प्रतिशत का कमीशन स्पष्ट हो जाएगा. यहां के सांसद को सोते और जागते सिर्फ कमलनाथ व नकुलनाथ ही दिखते हैं. पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सदैव किसानों के हित की लड़ाई लड़ती आई है. इसलिए आज यह किसान बचाओ आंदोलन आयोजित किया गया.

उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां आदिवासियों की जमीन सबसे ज्यादा सामान्य में कन्वर्ट की गई है. इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को उजागर करने पर नकुलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने तो वोट चोरी को देश के सामने उजागर किया है और उल्टा उनसे ही हलफनामा मांगा जा रहा है. आमसभा को पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विजयलक्ष्मी साधौ, ओमकार मरकाम और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी संबोधित किया.

Advertisements
Advertisement