वक्फ की संपत्ति या अवैध कब्जा! इमामवाड़ा पर मुत्वल्ली और निगम आमने-सामने, क्या चलेगा बुलडोजर?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दुर्गाकुण्ड इलाके में शिया इमामबाड़ा को लेकर मुस्लिम पक्ष और नगर निगम अब आमने सामने है. नगर निगम की तरफ से बयान जारी कर के ये कहा गया है कि नगर निगम समय-समय पर अपनी सम्पत्तियों पर से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाते रहता है. इसी क्रम में नगर निगम को पता चला कि निगम के 240 वर्ग मीटर जमीन पर आराजी संख्या 2435 है पर अवैध कब्जा है.

नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां इमामबाड़ा बना हुआ है. इमामबाड़ा से संबंधित मुत्वल्ली और इमाम से जब नगर निगम की टीम ने आराजी संख्या 2435 से जुड़े पेपर मांगे गएं तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. नगर निगम ने इस बात की जानकारी वाराणसी प्रशासन को दी. जिस पर एडीएम सिटी ने इमामबाड़ा के मुत्वल्ली और इमाम को तलब कर लिया. इमामबाड़ा के पेपर मांगे. इमामबाड़ा से संबंधित कागज दिखाने की आज शाम को पांच बजे तक की मियाद थी. अब प्रशासन तय करेगा कि जो पेपर उनको दिखाए हैं उससे प्रशासन कितना संतुष्ट है?

इमामबाड़ा के मुत्वल्ली ने बताई वक़्फ़ प्रॉपर्टी!

इमामबाड़ा के मुत्वल्ली नवाब अच्छे मिर्जा ने मीडिया को बताया कि ये इमामबाड़ा वक़्फ़ सम्पत्ति है. शिया वक़्फ़ बोर्ड में वक़्फ़ संख्या टी. 2048ए के नाम से दर्ज है. कदीमी शिया इमामबाड़ा वक़्फ़ शमसुदौला कई सौ साल से इमामबाड़ा के रूप में है. इसको लेकर इमामबाड़ा और नगर निगम के बीच कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. पूर्व में भी वीडीए ने इमामबाड़ा के कुछ हिस्सों को गिराया था जिसे बाद में अपनी ग़लती मानते हुए वीडीए द्वारा उसके पुनरनिर्माण के लिए मुआवजा भी दिया गया था.

नहीं चला सकते बुलडोजर

अब एक बार फिर से नगर निगम बिना किसी कानूनी आधार केm ये दुष्प्रचार कर रहा है कि ये सम्पत्ति नगर निगम की है. हमने प्रशासन को इमामबाड़ा और वक़्फ़ से जुड़े पेपर दिखा दिए हैं.

इमामबाड़ा से जुड़े इमाम नवाब प्यारे हसन ने मीडिया को बताया कि कुछ भू माफियाओं की नजर इस इमामबाड़ा की जमीन पर है. नगर निगम से मिलकर वो उसको हथियाने की जुगत में लगे हैं लेकिन हम उनकी चाल कामयाब नही होने देंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला कोर्ट में है और ऐसी स्थिति में इस प्रॉपर्टी पर कोई बुलडोजर नहींचला देगा.

 

Advertisements
Advertisement