दुनिया के तौर-तरीके सिखाने, अवगुणों से बचने और कठिनाइयों से लड़ने में एक पिता एक बच्चे के लिए मददगार बनता है. वहीं जब पिता वृद्ध हो जाता है तो बेटा बुढ़ापे में लाठी के समान उसका सहारा बनता है. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ना सिर्फ रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार किया है, बल्कि पिता-पुत्र के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है.
दरअसल रांची के सिकिदिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवाटोली नामक गांव में रहने वाले वृद्ध ग्रबेल तिर्की को अपने ही बेटे दाऊद तिर्की को शराब का नाश करने से मना करना इस कदर भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान देकर उसकी कीमत चुकानी पड़ी. इसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी कि जिस बेटे को शराब की बुरी लत से छुड़ाना के लिए डांट- फटकार लगा रहा था. उसे क्या पता था कि शराब के नशे में धुत उसका बेटा, उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा और बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर देगा.
शराब के नशे में बेटे पिती की कर दी हत्या
शराब के नशे में धुत बेटे दाऊद तिर्की ने अपने ही पिता ग्रबेल तिर्की ने घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, उसके सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
शराब के नशे में घर में हुए हत्यकांड मामले को लेकर मृतक ग्रबेल तिर्की की पत्नी आभा तिर्की ने सिकिदिरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सिकिदिरी थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे दाऊद तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शराब के नशे में धुत कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करने और फिर मां के द्वारा हत्या का केस दर्ज करने के बाद ,बेटे के जेल पहुंचने की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.
शराब पीने से किया था मना
राजधानी रांची में शराब के नशे में रिश्तों के कत्ल करने की यह कोई पहली वारदात नहीं है. सिकिदिरी थाना की घटना से पूर्व अप्रैल के महीने में रांची के ही चान्हो थाना क्षेत्र अंर्तगत शिव शंकर उराव नामक बेटे ने शराब पीने के लिए घर में रखी धान बेचने से मना करने पर अपनी ही वृद्ध मां सुंदरी उरांइन की गला घोटकर हत्या कर दी थी. बाद में मामला संज्ञान में आने पर चान्हो थाना की पुलिस में मां की हत्या के आरोप में बेटे शिव शंकर उराव को गिरफ्तारकरलियाथा.