शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे की एक मस्जिद पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्चा चिपकाए जाने का मामला सामने आया है। इस पर्चे में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को लापता बताया गया है। पर्चे की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पर्चे में लिखा- लापता प्रभारी मंत्री शिवपुरी का पता लगाओ मस्जिद में लगे पर्चे पर लिखा है कि लापता प्रभारी मंत्री का पता लगाओ। सिंध नदी में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहुंचे या नहीं।
यह पर्चा कोलारस कस्बे के वार्ड 9 की मस्जिद के दरवाजे पर चिपकाया गया है। हालांकि पर्चा चिपकाने वाला कौन है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि यह कदम बाढ़ प्रभावित गांवों में मंत्री के न पहुंचने से नाराज किसी व्यक्ति नेउठाया है।
वार्ड 9 की मस्जिद से जुड़े एडवोकेट इमरान खान ने बताया कि पर्चा किसने लगाया, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। यह पर्चा ऐसे समय में चिपकाया गया है जब बुधवार को प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिवपुरी में ही थे। हालांकि पर्चे में मंत्री के ग्रामीण इलाकों में न जाने को लेकर शिकायत की गई है।
21 अगस्त से सिंधिया का दौरा केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 21 अगस्त से 4 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें वे शिवपुरी, अशोकनगर और गुना जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
विधायक बोले- ये ओछी हरकत इस मामले में कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि अतिवृष्टि और सिंध नदी में बाढ़ आने के बाद लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।
अब तक कई पीड़ितों को मुआवजा दिया जा चुका है और बाकी को जल्द ही मुआवजा मिलेगा। विधायक ने कहा कि प्रभारी मंत्री जिले में ही हैं और केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी गुरुवार को दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में इस तरह का पर्चा लगाना ओछी हरकत है और षड्यंत्र के तहत किया गया है।