उमरिया जिले के इंदवार थाना के अमरपुर चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बरछड गांव में बुधवार को एक किसान की खड़ी बोलेरो में आग लगा दी गई।
गाड़ी में किसान बेटा बैठा था
पीड़ित हीरालाल विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी बोलेरो सड़क किनारे खड़ी थी। गाड़ी में उनका बेटा बैठा था। विजय पटेल, संतोष पटेल और सुशील पटेल 20-25 लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर आए। उन्होंने पहले गाड़ी में टक्कर मारी। हीरालाल का बेटा जान बचाकर भाग गया।
आरोपियों के साथ जमीन और कब्जे को लेकर चल रहा विवाद
हीरालाल ने बताया कि आरोपियों के साथ जमीन और कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। मामला एसडीएम कोर्ट मानपुर में विचाराधीन है। आरोपी कब्जा करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। बोलेरो में रखे लगभग 7 लाख रुपए नकद, 5 तोला सोना-चांदी और जरूरी कागजात जलकर नष्ट हो गए।
अमरपुर चौकी प्रभारी एस एन प्रजापति ने बताया कि मामले में आगजनी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है