गाड़ी पर साथ चलो मेरे’… लड़की ने किया इनकार, सनकी ने कार से 20 मीटर तक घसीटा; एकतरफा प्यार में ली जान

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस के अंतर्गत कुर्रौली गांव में छबिराम नामक व्यक्ति की बेटी को एक मनचला करीब एक माह से परेशान कर रहा था. वो अक्सर उसे स्कूल जाते समय बीच रास्ते में रोककर परेशान करता था. वहीं नाबालिग किशोरी की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने युवक पर बेटी की परेशान करने और हत्या के मजबूर करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि आरोपी युवक अक्सर नाबालिग को परेशान करता था और फोन पर बात करने के लिए दबाव बनाता था. जब उसने फोन पर बात करने से इनकार कर दिया तो उस पर गाड़ी चढ़ाकर, उसकी जान ले ली

जानकारी के मुताबिक, कैलारस के रहने वाली छात्रा रसना, जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती थी. आरोप है कि जब किशोरी पढ़ने जाती थी, तब गांव के ही मोनू नाम का लड़का, उसे परेशान करता था. युवक की छात्रा से कहता था कि वो उससे फोन पर बात करे. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि घटना के बाद से आरोपी फरार है.

मनचले ने युवती को रौंदा

बीती शाम करीब 6 बजे युवक ने रास्ते में किशोरी को रोककर 4 पहिया वाहन में जबदस्ती बैठाने की कोशिश की. लड़की ने गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया. उस वक्त किशोरी की बहन भी उसके साथ थी. युवती परिजनों को खेत में चाय देने के लिए जा रही थी. इसी दौरान आरोपी आ गया और उससे गाड़ी में बैठे के लिए कहा, मना करने पर युवती को गाड़ी से रौंद दिया. आरोपी ने युवती को करीब 20 मीटर तक गाड़ी से घसीटा.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

किशोरी को गंभीर हालत में परिजन जिला चिकित्सालय मुरैना ले जाया गया, जहां आज उसकी मृत्य हो गई. मौत के बाद किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं इस घटना से जुड़ा हुआ ऑडियो भी वायरल हो रहा है.जिसमें मोनू खुलेआम गाली गलौज कर रहा है और युवती को धमकी दे रहा है. इसके अलावा फोन पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था.

Advertisements
Advertisement