पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से लूट, बदमाशों ने पर्स छीना:रीवा रेलवे स्टेशन से ऑटो से घर जा रही थीं; बोलीं- हाथ-पांव अबतक कांप रहे

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह की बहन से रीवा में लूट की वारदात हो गई। कुमुदिनी सिंह पूर्व मंत्री हर्ष सिंह की भी बहन हैं। उनके साथ ये वारदात बुधवार सुबह रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई।

कुमुदिनी सिंह बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थीं। इसी दौरान एजी कॉलेज के पास बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया।यह देखकर कुमुदिनी ने अपना बैग अपने और ड्राइवर के बीच रख लिया। इसके बाद भी बदमाशों ने उनका बैग तेजी से छीन लिया। घटना के बाद से कुमुदिनी सिंह डरी हुई हैं।

बुधवार को ही इसी जगह एक और महिला का भी बैग छीना। उसके बैग में 10 लाख रुपए के गहने होने की बात कही जा रही है। बता दें कि कुमुदिनी सिंह के पिता गोविंद नारायण सिंह एमपी के 6वें मुख्यमंत्री थे। वे 30 जुलाई 1967 से 12 मार्च 1969 तक प्रदेश के सीएम रहे। वहीं, भाई हर्ष सिंह शिवराज कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं।

शिकायत कर बोलीं- मेरे साथ कुछ भी हो सकता था कुमुदिनी सिंह ने घटना की रिपोर्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ-पांव अभी तक कांप रहे हैं। घटना के बाद से मेरे भीतर डर बैठ गया है। आज आभास हो गया कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता था। वो हमारे साथ किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते थे।

कुमुदिनी सिंह ने बताया कैसे हुई वारदात…?

पीड़ित कुमुदिनी सिंह ने बताया कि हम जन्माष्टमी मनाने के लिए गए हुए थे। मैंने सोचा की ट्रेन का सफर ज्यादा आरामदायक रहेगा, इसलिए वहां से बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन से आई और रीवा से अपनी कार से सफर करने का मन बनाया।

जैसी ही ट्रेन से उतरी तो एक ऑटो वाले भैया आए। मैंने कहा मेरी कार आ रही है लेकिन उसने कहा कि मैं आगे तक छोड़ देता हूं। मैंने भी सोचा कि ठीक है जब तक कार नहीं आ जाती। तब तक थोड़ा शहर में कहीं बैठकर रेस्ट कर लेंगे, इसलिए रेलवे स्टेशन से चल पड़े।

एक व्यक्ति का मोबाइल छीना, ये देखकर काफी डर गई जैसे ही एजी कॉलेज के पास पहुंचे, बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। यह देखकर मैं बहुत डर गई। मैंने अपने बैग को अपने और ड्राइवर के बीच रख लिया। इसके बाद भी बदमाश ने मेरे करीब आकर मेरा बैग इतनी जोर से छीना कि मैं तेजी से गिरने लगी।

तभी मेरे पीछे बैठी महिला ने मुझे संभाला। मैं वहीं पर डर के मारे रोने लगी। मेरे पर्स में 30 हजार रुपए थे। इसी जगह बुधवार को ही हुई एक और वारदात हुई थी। उस महिला के पर्स में 10 लाख से अधिक कीमत के गहने और जेवर थे।

एक और पीड़ित महिला के बैग में लाखों के जेवर रखे थे इधर, लूट का शिकार दूसरी महिला के देवर राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि मैं और मेरी भाभी दोनों ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। भाभी अंजलि द्विवेदी बरहो संस्कार में शामिल होने जबलपुर जा रही थीं। ऑटो में बैठकर जैसे ही एजी कॉलेज के मोड़ के पास पहुंचे, बदमाशों ने सामान छीन लिया और फरार हो गए।

Advertisements
Advertisement