चित्तौड़गढ़: दम्पति से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

चित्तौड़गढ़: जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में खरदेवला के पास गत 29 जुलाई को गिलुण्ड थाना शम्भुपुरा निवासी एक दम्पति के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.  मामले में पुलिस ने आरोपी से लूट की घड़ी व मोबाईल बरामद कर लिए हैं, वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामद करना शेष है.

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 29 जुलाई को गिलुण्ड थाना शम्भुपुरा निवासी शिव प्रकाश पोरवाल अपनी पत्नि के साथ मोटरसाईकिल से बडीसादड़ी आते समय रात को करीब 9.30 बजे खरदेवला से आगे बडीसादड़ी रोड पर शराब ठेके के पास 3-4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाईक को रोककर चाकू से डराया और उनकी मोटरसाईकिल, महिला के हाथ में पहने दो कड़े व एक गले की चैन व एक मोबाईल व घड़ी लूटकर भाग गये.

घटना की रिपोर्ट पर बड़ीसादड़ी थाने पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.  थानाधिकारी बड़ीसादड़ी व जाप्ता द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस द्वारा विशेष सूत्र व तकनिकी साक्ष्यों से पता करते हुए आरोपी 19 वर्षीय अशोक पुत्र बन्शीलाल मोग्या निवासी मेघपुरा पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ (राज.)और रौनक पुत्र बन्शीलाल मोग्या निवासी मेघपुरा पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपी अशोक मोग्या के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाईल व आरोपी रौनक के कब्जे से लूटी गई घडी को जब्त किये गये। प्रकरण में अन्य सह आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement