औरंगाबाद: बुधवार की देर शाम औरंगाबाद पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने सम्राट अशोक भवन में एक प्रेसवार्ता की. जहां उन्होंने राहुल और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा पर करारा प्रहार किया है.उन्होंने कहा कि संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने वाले राहुल गांधी पता नहीं संविधान को अच्छी तरह से पढ़ें हैं या नहीं.क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 326 यही कहता है कि इस देश का नागरिक ही देश में मतदान कर सकता है.पता नहीं उनके दिमाग में ऐसी बात क्यों नहीं आ रही है. ऐसी स्थिति में उस दिमाग के लिए कुछ नहीं कहा जा सकता.उन्होंने कहा कि श्री गांधी देश के पहले ऐसे नेता है जो 55 की उम्र में युवा कहलाते है.
अब यू उनकी बुद्धि को तराशने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा और उस संविधान को कांग्रेस के नेताओं ने जीवन भर जेब में लेकर घूमने का काम किया. रात के 12 बजे सोए अवस्था में इमरजेंसी लगाई गई और प्रतिपक्ष के साथियों को खदेड़ खदेड़कर जेल में ठूंसा गया.शायद अंग्रेज ने भी इस देश में ऐसा किया होगा या नहीं मालूम नहीं.रात के अंधेरे में जिसके खानदान ने इमरजेंसी लगाया हो वो जब जेब से संविधान की किताब निकालते है तो बड़ा आश्चर्य होता है. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है. यहां की जनता अच्छे तरह से जानती कि मतदान किसे और किसके पक्ष में करना है.
इसलिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में घूम घूमकर चाहे जितना भी बिन क्यों न बजा ले यह लिखकर रख लीजिए कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद की स्थिति वर्ष 2010 के चुनाव से भी बुरी होगी.