पीरपैंती (भागलपुर): बुधवार की रात पीरपैंती–बाराहाट सड़क पर जगदीशपुर मोड़ और धर्मपुर मोड़ के बीच एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. ऑटो सड़क पर रखी गिट्टी पर चढ़ गया था, जिसके बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। दुर्घटना में सवार सात यात्री घायल हो गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में शेरमारी निवासी प्रमोद साह का सिर गंभीर रूप से फट गया। वहीं, झारखंड के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरिकिता गांव निवासी राहुल कुमार का पैर जख्मी हो गया.सविता देवी के हाथ और ठोड़ी में चोट लगी.
नीतू कुमारी के हाथ और पैर दोनों में चोट आई, जबकि चार वर्षीय मासूम रिशु कुमार के होंठ पर गहरी चोट लगी. इसके अलावा संजीव दास और राधा कुमारी के सिर में गंभीर चोटें आईं. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। शेष घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बिना चिन्हित गिट्टी और निर्माण सामग्री डाल देने से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर रखी निर्माण सामग्री को हटाया जाए और सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.