Tata की बड़ी तैयारी, लॉन्च करेगी 7 नई SUVs, मारुति से लेकर महिंद्रा तक टेंशन, इन गाड़ियों से होगी टक्कर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से टाटा मोटर्स इंडिया में 1 या 2 नहीं 7 नई SUVs लॉन्च करेगी. टाटा मोटर्स ने हाल ही में इन्वेस्टर मीट में अपने फ्यूचर रोडमैप का खुलासा करते वक्त ये संकेत दिया था. टाटा मोटर्स साल 2030 तक 7 नई गाड़ियां लाएगी. टाटा के नए मॉडल लाइनअप में तीन ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) और 4 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल होंगी.

मजेदार बात ये है कि इन गाड़ियों में एक टाटा सिएरा होगी, जिसे कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन-रेडी दोनों रूपों में पहले ही कई बार दिखाया जा चुका है. पहले सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा, जबकि इसका ICE-वर्जन 2026 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी. सिएरा ईवी में हैरियर ईवी की तरह रेंज और बैटरी होगी. हालांकि, इसका ICE वर्जन बिल्कुल नए 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0L डीजल इंजन के साथ आएगा.

नई कॉम्पैक्ट SUV लाएगी टाटा

घरेलू कार निर्माता एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम टाटा स्कारलेट है. इसके 2026 की दूसरी छमाही में दिवाली के आसपास सड़कों पर आने की उम्मीद है. इसका डिजाइन सिएरा की तरह होने की उम्मीद है और इंजन विकल्पों में 120 bhp, 1.2 लीटर टर्बो और 125 bhp 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हो सकते हैं. निचले मॉडलों में नया 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है.

ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें

अगली कड़ी में है टाटा अविन्या प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी, जिसकी लॉन्चिंग साल 2027 में होने की उम्मीद है. इन ईवीज (EVs) में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा और ये लंबी ड्राइविंग रेंज देंगी. अगर फाइनल मॉडल कॉन्सेप्ट जैसा रहा, तो अविन्या ईवी का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक यानि आधुनिक और भविष्य जैसा होगा. नई जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी भी लॉन्च की जाएंगी. इनमें डिजाइन और फीचर्स दोनों में बड़े बदलाव होंगे. ये SUVs एक नए लचीले प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी और मौजूदा मॉडल्स से लंबी और ज्यादा स्पेशियस होंगी.

टाटा नेक्सॉन भी हो जाएगी अपडेट

टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सॉन कॉम्पैक्ट SUV को भी 2027 में नई जनरेशन अपग्रेड मिलेगा. यह SUV मौजूदा आर्किटेक्चर के बदले हुए वर्जन पर तैयार होगी और इसमें अंदर और बाहर काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई नेक्सॉन को लेवल-1 ADAS टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने दो नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कारों की पुष्टि की है, जिनके कोडनेम कुनो (Kuno) और टेरा (Terra) रखे गए हैं. हालांकि इन आने वाली ईवीज की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

 

Advertisements
Advertisement