राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां राजस्थान की एक छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी. वो जयपुर की रहने वाली थी. दो महीने पहले ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए यहां दिल्ली आई थी. छात्रा का ख्वाब था IAS अधिकारी बनना. वो इसी की तैयारी करने दो महीने पहले दिल्ली आई थी. मगर पढ़ाई का तनाव नहीं झेल पाई और उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
यह दर्दनाक घटना दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई. यह इलाका यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का गढ़ माना जाता है. जयपुर से दो महीने पहले ही छात्रा अपने सपनों को पूरा करने के लिए यहां आई थी. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को छात्रा का शव उसके किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला.
पापा का फोन नहीं उठा रही थी
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना का पता तब चला जब युवती के पिता ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने तुरंत मकान मालिक को फोन किया. मकान मालिक ने उसी मंजिल पर रहने वाली एक अन्य लड़की को पीड़िता के बारे में पता करने के लिए कहा. जब उसने जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. खिड़की से देखने पर अंदर का नजारा होश उड़ाने वाला था. इसके बाद उसने फौरन पुलिस को सूचना दी, जिसमें बताया गया कि युवती ने कमरे में फांसी लगा ली है.
शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवती दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थी. कमरे की तलाशी में एक सुसाइड नोट भी मिला. पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने बताया कि सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के कारण बहुत ज्यादा तनाव में थी और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली है. पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार को सूचित कर दिया गया है. वे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस घटना ने एक बार फिर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव की गंभीर समस्या को सामने ला दिया है. उधर परिवार सदमे में है. उनका कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत होनहार थी. वो ऐसा कदम उठा लेगी, उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था.