उदयपुर: गादोली में रात्रि चौपाल का आयोजन, कृषि योजनाओं पर जोर…किसानों को मिला आधुनिक खेती का मंत्र

उदयपुर:  मावली पंचायत समिति के गादोली ग्राम पंचायत में आज उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के निर्देशन में निवर्तमान सरपंच गणपत नाथ चौहान द्वारा एक महत्वपूर्ण रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका तत्काल समाधान प्रदान करना था. रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत के प्रशासक गणपत नाथ चौहान सहित कई प्रमुख ग्रामीण, जिनमें रामेश्वर गुर्जर, केशव आमेटा, गंभीर आमेटा, सत्यनारायण आमेटा, और पप्पू लाल भील उपस्थित रहे.

एसडीएम रमेश सीरवी ने ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना. चौपाल में मुख्य रूप से राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, और शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतें सामने आईं.  ग्रामीणों ने अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड, पानी की किल्लत, अनियमित बिजली आपूर्ति, और स्कूल में शिक्षकों की कमी जैसी समस्याओं को खुलकर रखा.  उपखंड अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जायज शिकायतों का समयबद्ध निवारण किया जाएगा.

चौपाल में कृषि विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दी गई. पखंड अधिकारी सीरवी ने किसानों को फार्म पौंड, तारबंदी योजना, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, और सॉइल हेल्थ कार्ड के लाभों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया ताकि उनकी कृषि उत्पादकता और आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि खेती की लागत भी कम होगी.

यह रात्रि चौपाल प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक सफल प्रयास रहा. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे. इस आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन जमीनी स्तर पर जाकर जनता की परेशानियों को समझना और उनका समाधान करना चाहता है.  यह चौपाल गादोली के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

Advertisements
Advertisement